मोरवन। युवा दिलों की धड़कन समाजसेवी भाजपा नेता डिकेन विधायक प्रतिनिधि सेठ के नाम से प्रसिद्ध सुरेंद्र खींचा का जन्मदिन कल रविवार को डिकेन में बड़े हर्ष के साथ मनाया गया।
जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वालो ने फेसबुक, वॉट्सएप्प पोस्ट के माध्यम से उन्हे जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएँ दी और लम्बी उम्र की कामना करी। क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शाम डिकेन स्थित राजस्थानी ढाबा पहुंचे जहां उन्होंने सुरेंद्र खींचा को साफा बांध मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वस्थ व दिर्गायु की कामना करी।
सुरेंद्र खींचा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का यही प्यार स्नेह मेरी ताकत है इसी तरह आप का प्यार स्नेह ऐसे ही हमेशा मिलता रहे।
इस अवसर पर नयागांव नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, भाजपा नेता श्याम काबरा, भाजपा जिला मंत्री दिनेश अहीर, भाजपा नेता भरत जाट, भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास, भाजपा नेता जगदीश मुंदड़ा, जयंत राठौर, सुरेश भिमावत, ओमप्रकाश सेन, गोपाल गुर्जर सहित मोरवन, दड़ौली, चोकानखेड़ा, रामनगर एवं आसपास से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।