जीरन। अत्यधिक ठंड को देखते हुए भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मेटरनिटी वार्ड में प्रसूताओं के परिजनों से चर्चा की। जिस पर वार्ड में हीटर नही होने पर उन्होंने तत्काल उपस्थित स्टॉप एवं चिकित्सक से नवजात बच्चों के लिए ठंड से बचने के लिए हीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की व मौके से ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण पांचाल से फोन पर चर्चा की। इस पर डॉ पांचाल ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीटर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।