BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच जिले का डीकेन और राजस्थान का ये गांव,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     KHABAR : जिले में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस की.. <<     BIG NEWS : 14 दवाईयो के विक्रय-निर्माण एवं वितरण पर.. <<     KHABAR : मध्‍य प्रदेश राज्य औषधी बोर्ड के सलाहकार.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG REPORT : नार्कोटिक्स एवं नशीली दवाईयों की.. <<     KHABAR : सीहोर की घटना के बाद जागा प्रशासन,.. <<     KHABAR : क्लबफुट विकृति (टेडे पंजे) का कराए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     REPORT : विधायक पवार ने ग्राम पंचायत मांगरोला में.. <<     BIG REPORT : कलेक्ट्रेट के सोलर पेनल से लगभग 300 यूनिट.. <<     VIDEO NEWS : देवास मे स्व.सहायता समूह की महिलाएं.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : नीमच तैराकी का परचम बीएसएफ में भी, नपा.. <<     REPORT : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना.. <<     BIG NEWS : भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आज खेजडिया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     KHABAR : कलेक्टर के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 16, 2023, 5:43 pm
BIG NEWS : पिपलिया मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जब टीम गठित कर की कार्यवाई तो हुआ चोर गिरोह का पर्दाफाश, जानिए को चढ़ा खाकी के हत्थे, पढ़े रवि पोरवाल की खबर  

Share On:-

मंदसौर। जिला मन्दसौर में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम पर कठोर कार्यवाई के लगातार निर्देशों पर कार्यवाई करते हुए गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामंडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को सफलता मिली। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी क्षेत्र में विद्युत मोटर चोर सक्रिय होकर लगातार विद्युत मोटर चोरी कर रहे थे। जिसमे दिनांक 11 जनवरी 2023 को फरियादी रामकिशन पिता भंवरलाल निवासी गुडभेली तथा फरियादी कमलेश पिता शांतिलाल मालवीय निवासी लुनाहेडा ने रिपोर्ट करी थी कि फरियादी रामकिशन के खेत ग्राम लुनाहेडा से अज्ञात आरोपी विद्युत मोटर चोरी कर ले गया तथा फरियादी कमलेश मालवीय के खेत ग्राम लुनाहेड़ा से अज्ञात आरोपी विद्युत मोटर चोरी कर ले गया। फरियादी रामकिशन व फरियादी शांतिलाल की रिपोर्ट पर थाना पिपलियामंडी पर क्रमश: अप क्र 02/2023 धारा 379 भादवि व अप क्र 03/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जिस पर थाना पिपलियामंडी पर टीम गठित कर टीम के प्रयासो द्वारा अरोपीयो को पकड़ा जिससे एक बड़े विद्युत चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। आरोपीयो द्वारा विद्युत मोटर चोरी कर कमल कुमार, सत्यनारायण उटवाल, विजय कोहली को बेचा जाता था। प्रकरण में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों के कब्जे से 09 विद्युत मोटर मय 01 विद्युत इंजन जप्त किया गया। प्रकरण में कुल 15 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिसमे 02 विधि विरुद्ध बालक है तथा 03 आरोपी फरार है। आरोपियो से पुछताछ की जा रही है व अन्य फरार आरोपियो की पतारसी की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपी
गोविन्द पिता भवरलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी लसुडिया राठौड, धीरज पिता नारायण मेघवाल उम्र 19 साल निवासी लुनाहेडा, विष्णु प्रसाद पिता बाबुलाल बावरी उम्र 36 साल निवासी लुनाहेडा, पप्पु खारोल पिता प्रकाश खारोल उम्र 31 साल निवासी लुनाहेडा, सत्यनारायण उर्फ सत्तु पिता मुकेश उटवाल उम्र 34 साल निवासी लुनाहेडा, सुनिल पिता शिवनारायण सिंघम उम्र 23 साल निवासी लुनाहेडा, कमल केथवास पिता नाथुलाल केथवास उम्र 50 साल निवासी खात्याखेडी, योगेश उर्फ लोकेश पिता कैलाशचन्द्र मेघवाल उम्र 18 साल निवासी लुनाहेडा, ललित बलाई पिता सुशील बलाई उम्र 24 साल निवासी लुनाहेडा, रामनिवास पिता शोभाराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी लुनाहेडा, राहुल पिता हरीश मालवीय उम्र 21 साल निवासी लुनाहेडा, दशरथ पिता भवरलाल सिंघम उम्र 30 साल निवासी लुनाहेडा, विजय पिता छगनलाल कोहली उम्र 30 साल निवासी झोपडपट्टी पिपलियामंडी सहित 02 विधि विरुद्ध बालक।   

नाम फरार आरोपी-

मंगल पिता गुड्डु उटवाल निवासी लुनाहेड़ा, संतोष पिता प्रकाश मालवीय निवासी लुनाहेड़ा, दिपक उर्फ भोला पिता श्यामलाल मालवीय निवासी लुनाहेड़ा। 

जप्तशूदा मश्रूका-

09 विद्युत मोटर व 01 विद्युत इंजन कुल किमती 3,00,000 रूपए। 

उक्त कार्यवाई में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, उपनिरीक्षक सतेंद्र सैनी, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पंवार, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल वर्मा, पीआर 189 पूनम कार्णिक, का प्रआ 636 भूपेंद्र सिंह, का प्रआ 594 राजवीर यादव, का प्रआ 347 रामनारायण नागदा, आर 697 वाजिद खान, आ 29 राहुल पानीवाल, आ 782 शैतान कच्छावा, आर 676 जितेंद्र नागदा, आर 480 जितेंद्र मालोदे, आ चा 752 सुंदर सिंह, मआर 894 दुर्गा कुंवर, आ 103 शैलेंद्र सिंह, आर चा 647 धनपाल सिंह, आर 446 गजेंद्र सेन, आर 831 अविनाश जैन, आर 860 पवन सिंह, आर 890 पवन पाटीदार, आर 869 भूपेंद्र पाटीदार, आर 771 बीपी सिंह, आर 103 शैलेंद्र सिंह, आर 212 शांतिलाल गुर्जर का सराहनीय योगदान। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जाएगा।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE