BREAKING NEWS
REPORT : मिलावट से मुक्ति अभियान में दर्ज 17.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ ने भारत रत्न.. <<     BIG NEWS : मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 09 दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : न्यायालय का बड़ा फैसला, केरोसीन डालकर बहु.. <<     BIG NEWS : नीमच में पानी को लेकर हाहाकार, खाली बर्तन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : जिले में भीषण गर्मी का सितम, लगातार बढ़ रहे.. <<     NEWS : ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : चौथे चरण के मतदान के बाद आबकारी विभाग की.. <<     NEWS : करंट लगने से युवक की मौत, मृतक की पत्नी को.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी अभियान के तहत.. <<     BIG NEWS : कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GYAPAN : नीमच जिले में 100 साल पुराना भेरू बाबजी का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 20, 2023, 4:20 pm
NEWS : गांव कालिखाड़ डेम माता मंदिर प्रांगण में मीणा समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सुसभ्य समाज का निर्माण करने का लिया निर्णय, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

Share On:-

मनोहर थाना। गांव कालिखाड़ डेम माता मंदिर प्रांगण में मीणा समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मीणा समाज के हाड़ौती संभाग के कर्मचारी/अधिकारी व बहु प्रतिष्ठित का जमावड़ा लगा रहा। जिसमे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व समाज में एकता व समन्वय स्थापित करने के लिए मंथन किया गया। कोटा संभाग में पहला स्नेह मिलन समारोह रहा है जहां पर सभी कर्मचारी/अधिकारी व बहु प्रतिष्ठित जनों ने अपने वैचारिक मतभेद सुलझाएं व समाज को संगठित करने पर सहमति दी। कार्यक्रम मे कोर कमेटी के व्यवस्थापक के तौर पर कार्य करने वाले समाज सेवक नवल सिंह मीणा ने बताया कि भगवान मीनेष बाबा साहब व बिरसा मुंडा की तस्वीरों पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई व सभी ने भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वचन पर मीणा समाज के इतिहास व उत्पति पर प्रकाश डाला गया और कोटा संभाग के हर कर्मचारी/अधिकारी व बहु प्रतिष्ठित को आमंत्रित किया गया था। जिसमें वह उपस्थित रहें और आएं हुए समाज सेवकों ने समाज के हित में अपना उद्बोधन दिया गया और समाज उत्थान के मूल उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया । सामरोह में मातृ शक्ति का भी भरपूर सहयोग मिला। जिन्होंने मीणा संस्कृति व परंपरा के गीतों पर नृत्य किया और आयोजन को भव्य समारोह में परिवर्तित करने वाले भामाशाहों को धौला तौलिया व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,बिरसा मुंडा व भगवान मीनेष की तस्वीरे भेंट की गई। इस दौरान बहु प्रतिष्ठित जनों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया व तस्वीरे भी भेंट की। कार्यक्रम के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा व बाल विवाह न करने पर भी संवाद हुआ,दहेज़ प्रथा समाप्त करने नशा मुक्ति छोड़ने पर भी चर्चा हुई,
हाशिए पर छूट गए परिवारों के होनहारों के भविष्य निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निकट भविष्य  के लिए योजना बनाई गई व 
दहेजप्रथा,नशामुक्ति, सामाजिक एकजुटता, हाशिए पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहन करना व समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कौन कौन से क़दम उठाने चाहिए। समाज में युवाओं को सही दिशा प्रदान करने के लिए क्या करना चाहिये।समाज के नागरिकों के लंबित प्रकरणों को अपने अपने विभाग मे सुलझाने के लिए कटिबद्ध होना चाहिए।हिंसक घटनाओं पर समाज के समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों तथा प्रतिष्ठित जनों को लामबंद होना चाहिए।बाल विवाह  पर रोक लगाने के बाद भी लोग इस कुप्रथा को अपनाएं हुए हैं। मृत्यु भोज में होने वाले अनावश्यक खर्चे पर पाबंदी लगाई जाए व उस पैसे को समाज मे,शिक्षा में उपयोग किया जाएं।समय समय पर समाज की बैठकें/संगोष्ठियाँ आयोजित होनी चाहिए। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए समाज के व्यापारी वर्ग को आगे चलकर उनको रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। समाज के लोगो को गुमराह करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएं। समाज में आपसी विवाद को समाज के पंच पटेलों तक ही सीमित रखा जाएं।जिससे अपराधों/विवादों पर होने वाले अनावश्यक खर्चे से समाज के लोगो को बचाया जा सकें।समाज में व्याप्त दिखावटीपन पर रोक लगे। इस दौरान आर डी मीणा यूआईटी सलाहकार कोटा,उपमहापौर पवन मीणा कोटा,कैलाश मीना पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा पूर्व विधायक, बेनाथ तुरकाडिया उप जिला प्रमुख झालावाड़, कमला मीना पूर्व जिला प्रमुख कोटा,अरुणा मीणा पूर्व प्रधान खानपुर,प्रहलाद पँवार कोटा,सामाजिक कार्यकर्ता चंपा वर्मा,मीणा समाज जिलाध्यक्ष झालावाड़ रामसिंह मीणा, कर्मचारियों/अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष डॉक्टर हुकुमचंद मीना,समाज सेवक हुकुमचंद मीणा, नमोनारायण मीना खानपुर,बीडीओ कैलाश मीणा, रिटायर्ड अतिरिक्त जिला कलेक्टर बंसीलाल मीणा, नायाब तहसीलदार भेरूलाल मीना अकलेरा, व किशन मीणा मनोहर थाना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामलाल मीना,अनिल मीना वाइस चेयरमैन भवानीमंडी, सर्जन सत्यनारायण मीना,डॉ,ओ पी मीना, डॉक्टर मुकेश छड़किया,रामनाथ मीना,राधेश्याम मीना, डॉ. लेखराज मीना,आदि उपस्थित रहे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE