BREAKING NEWS
REPORT : मिलावट से मुक्ति अभियान में दर्ज 17.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ ने भारत रत्न.. <<     BIG NEWS : मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 09 दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : न्यायालय का बड़ा फैसला, केरोसीन डालकर बहु.. <<     BIG NEWS : नीमच में पानी को लेकर हाहाकार, खाली बर्तन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : जिले में भीषण गर्मी का सितम, लगातार बढ़ रहे.. <<     NEWS : ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : चौथे चरण के मतदान के बाद आबकारी विभाग की.. <<     NEWS : करंट लगने से युवक की मौत, मृतक की पत्नी को.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी अभियान के तहत.. <<     BIG NEWS : कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GYAPAN : नीमच जिले में 100 साल पुराना भेरू बाबजी का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 22, 2023, 12:32 pm
BIG NEWS : छा गई दिव्या कीर, भिलाई में आयोजित राष्ट्रीय वुमेन पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल किया हांसिल, बेस्ट प्लेयर आफ द ईयर का भी मिला पुरूस्कार, कीर समाज में हर्ष का माहौल, पढ़े खबर

Share On:-

नीमच। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, अगर किसी में कुछ कर गुजरने की इच्छा होती है तो वो किसी भी परिस्थिति में वो निखरता ही है और उसकी प्रतिभा के बल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश, प्रदेश के साथ ही स्वयं का, परिवार का और समाज का नाम रोशन करता है। यहां हम बात कर रहे है हरिवंशीय कीर समाज में ऐसी ही प्रतिभा की धनी 19 वर्षीय दिव्या कीर पुत्री गोवर्धनलाल कीर जिसने ना सिर्फ गोल्ड मेडल हाॅसिल किया वहीं वह बेस्ट प्लेयर आफ द ईयर भी रही है। उसकी इस उपलब्धि ने कीर समाज को गौरवान्वित करने के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले भिलाई के पावर हाउस में आयोजित ओपन राष्ट्रीय वुमेन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के उदयपुर जिले के कांकरोली क्षेत्र की निवासी सीआईएसएफ में सेवा दे रहे गोवर्धनलाल कीर की सुपुत्री दिव्या कीर हमेशा से प्रतिभाशाली रही है। उसने बीते माह उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वुमेन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल हांसिल किया था। उस प्रतियोगिता श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई में होने वाली वुमेन पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हुआ। जिसमें उसने 64 किलोग्राम, ओवरआल 205 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल हाॅसिल किया। इस अवसर पर दिव्या कीर को आमंत्रित अतिथियों के साथ अध्यक्ष गुरमीत कौर के द्वारा गोल्ड मेडल के साथ शील्ड, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगित का आयोजन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा किया गया था और यह दिनांक 17 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई थी। दिव्या कीर की इस उपलब्धि पर देश भर के कीर समाजजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।  

इनकी उपलब्धि पर कीर समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना नीमच, भंवरलाल कीर मोरवन उपाध्यक्ष प्रदेश कीर समाज, छीतरमल कीर अध्यापक, लक्ष्मीलाल कीर, मोहनलाल सिसोदिया वरिष्ठ अध्यापक, प्रमोद कीर होशंगाबाद, आशीष दायमा, मनोज दायमा गांधीसागर, कमल सिसोदिया नागदा जंक्शन, मनीष चान्दना इंदौर, घनश्याम कीर मांलहनबाड़ा, भागीरथ दायमा ओडिया, विमला दायमा उपसरपंच, विनोद कीर तेंदुखेडा, मिस्टर कीर, धारासिंह कीर देपालपुर, आशीष कीर गुराडिया, मुकेश नायर, महेंद्र कीर एड, सरपंच मनोहर कीर, बापुलाल कीर, दिनेश कीर रावतपुरा, मनोहर कीर, भेरू कीर, रामनिवास कीर, चरण कीर मोरवन, मिठ्ठुलाल कीर, श्यामलाल कीर, मोहन कीर, सत्यनारायण कीर, शंकर कीर कीरपुरा खुर्द, धर्मवीर कीर, इंजीनियर प्रकाश कीर उज्जैन, धर्मराज कीर जिलाध्यक्ष कीर समाज चित्तौड़गढ़, पुरन कीर चित्तौड़गढ़, संपत कीर, सुरेश कीर, हितेश कीर, नितेश कीर जोरावरपुरा, विनोद कीर, किशन कीर, कानजी कीर, गिर्राज कीर कल्याणपुरा, मांगीलाल कीर साकरिया, दशरथ कीर बुधनी, एडवोकेट डालचंद कीर, कमलेश कीर, राजकुमार कीर टिमरावन, गजराज बानिया माजर कुई, धर्मेन्द्र बिजावत, विशाल चान्दना, सोहन कीर, चंदन कीर, केहर कीर, कीरत कीर, चंदन सिंह हाड़ा, जगदीश कीर जलकोटी, विष्णु कीर बिज्जुखेडी, सोहन कीर अग्रवाल, डालचंद कीर गाडरवाडा, केहर कीर कीरखेडा, सुनील कीर गाडरवाडा, गजराज बानिया माजरकुई, विशाल कीर व्यासखेडी, विशाल पत्रकार देपालपुर, जितेंद्र पटेल उज्जैन, विकास कीर रेशमकेंद्र आदि ने दिव्या कीर को बधाई के साथ शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE