BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लम्बे अंतराल के बाद आयोजित हुई नर्सिंग की.. <<     KHABAR : स्काउट गाईड के विद्यार्थियों को दिया जा.. <<     NEWS : दाधीच महिला मंडल ने की जल सेवा, रेलवे.. <<     NEWS : मोबाइल गेमिंग से दूर रहकर बच्चे खेले.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले के गांव फत्ताखेड़ी के कोटवार.. <<     NEWS : लक्ष्य जैन ने 12वीं की कॉमर्स फिजिकल कक्षा.. <<     NEWS : चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश.. <<     KHABAR : साकेत नगर जैन मंदिर में लगी संस्कार की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच-चित्तौड़ रोड़ और प्याज ले जाता ट्रक,.. <<     KHABAR : समाज के संत शिरोमणि मोतीदास महाराज के.. <<     NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : मतगणना तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : वृद्धाश्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के.. <<     KHABAR : 16 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 3, 2023, 5:19 pm
KHABAR : ज़िला अभिभाषक संघ ने ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेल प्रबंधक के नाम शाजापुर रेल्वे स्टेशन निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर

Share On:-

शाजापुर। ज़िला अभिभाषक संघ शाजापुर ने ट्रेनो के स्टापेज के लिए, रेल प्रबंधक, रेल मण्डल, भोपाल मप्र के नाम शाजापुर रेल्वे स्टेशन उपनिरीक्षक एचएम मीणा को ज्ञापन सोंपकर विभिन्न ट्रेनो के स्टापेज की माँग की गई है। 

जिसमें- 
1- साबरमति एक्सप्रेस प्रतिदिन,
2- इन्दौर से ग्वालियर प्रतिदिन (रतलाम से भिंड),
3- बान्द्रा से झॉसी (साप्ताहिक),
4- सुरत से मुजफ्फरपुर (साप्ताहिक),
5- डोंड से ग्वालियर (साप्ताहिक),
6- ओखा से गोरखपुर (साप्ताहिक) ट्रेनो की माँग की गई है। 

जिला मुख्यालय शाजापुर में कोरोना काल के पूर्व अधिकतर ट्रेनों का स्टापेज शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर रहा है। किंतु कोरोना काल के उपरांत शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रैनों का स्टापेज नही हो रहा जबकि, शाजापुर शहर जिला मुख्यालय होकर शाजापुर निवासियों एवं आस-पास स्थित गांवो के यात्रियों को प्रतिदिन आवागमन हेतु ट्रेन में यात्रा करने हेतु शाजापुर से 26 किमी दूर स्थित मक्सी रेल्वे स्टेशन जाकर अपनी यात्रा हेतु जाना पडता है। जिस कारण से शाजापुर शहर के एवं शाजापुर नगर के निकट स्थित गावों के निवासियों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके संबंध में पूर्व में भी कई सामाजिक संस्थाओ द्वारा ट्रेन स्टापेज के संबंध में निवेदन किया गया है। परंतु रेल्वे विभाग द्वारा ट्रेन स्टापेज हेतु कोई निर्णय नही लिया गया है। इस प्रकार नागरिकों को आवागमन हेतु असूविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, प्रतिदिन शाजापुर के हजारो यात्री यहाँ रूकने वाली ट्रेनो में यात्रा करते है। यदि रेल्वे द्वारा शाजापुर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज किया जाता है तो रेल्वे को अत्यधिक लाभ होने की संभावना रहेंगी। पूर्व में इन ट्रेनो का स्टापेज शाजापुर नगर था किंतु कोरोना काल के पश्चात इन ट्रेनों का स्टापेज शाजापुर नही है। 

उक्त ट्रेनो के स्टापेज का ज्ञापन ज़िला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं अभीभाषक केके श्रीवास्तव, संघ के उपाध्यक्ष एवं अभिभाषक मदन सिंह चौहान, अभिभाषक कृष्णकांत कराड़ा, अभिभाषक अनिल माथुर, अभिभाषक अखिलेश रजक, अभिभाषक जावेद पठान सहित अन्य संघ के पदाधिकारी गणो ने ज्ञापन सौंपकर स्टापेज की माँग की है। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE