नीमच। आज शिवसेना गोरक्षा न्यास जिला नीमच के नगर अध्यक्ष ऋषिकेश चौहान ने कलेक्टर साहब से मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट किया नीमच जिले में आने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ऋषिकेश चौहान अध्यक्ष ने कहा कि बांछड़ा समुदाय महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार को समाप्त करना एवं समानता का अधिकार दिलाना यही मेरा कार्य है सामाजिक क्षेत्र में काफी विकास किया है कलेक्टर सर से वार्तालाप कर बताया कलेक्टर सर ने कहा गुड बहुत अच्छा कार्य कर रहे हो हम तुम्हारे साथ हैं उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कोई दिक्कत हो तो हम उसे मिलकर सोल करेंगे। ऋषिकेश चौहान अध्यक्ष कलेक्टर सर से कहा आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई बहुत-बहुत धन्यवाद सर।