BREAKING NEWS
EXCLUSIVE REPORT: MP की राजस्थान से लगी आँवरी माता बॉर्डर,.. <<     KHABAR : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की पुस्तक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन की.. <<     KHABAR : प्रेक्षक सिद्दीकी ने किया जीपीएस निगरानी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो, कलेक्‍टर.. <<     NEWS : रुद्र सेना गौ सेवा टीम ने मातृ दिवस के अवसर.. <<     KHABAR : खण्डेलवाल समाज का पांच दिवसीय योग एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सीएम राइज स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन,.. <<     KHABAR : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     KHABAR : मां हरसिद्धि दरबार संतनगर में भागवत कथा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में कल.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का विनोबा गंज और 24 साल का गौरव, जब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में उच्च.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 15, 2023, 6:33 pm
REPORT : अम्बेडकर सेवा केंद्र के शिविर में 700 से ज्यादा लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, 350 लोगों का ज्ञानोदय हास्पिटल के डॉक्टरों ने किया इलाज, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। बाबा साहब अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा लगाए गए निरूशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 700 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया। 350 लोगों का ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यिलटी हॉस्पिटल की टीम ने इलाज किया वहीं 400 लोगों ने गोमाबाई नेत्रालय की टीम से नेत्र परीक्षण कराया गया, जिनमें 125 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए।

अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अम्बेडकर जंयती के उपलक्ष्य में विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, यूथ कांग्रेस नेता राकेश अहीर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएल बोरीवाल, पूर्व डीएसपी रवि सिंह अंब, यादव महासभा अध्यक्ष मनीष गोयल, यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष घनश्याम सिंह अंब, अजाक्स के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष यशंवत गोयल, रमेश कदम सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने किया। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा समाजसेवा के क्षेत्र में अम्बेडकर सेवा केंद्र लगातार अच्छा कार्य कर रहा है, इससे क्षेत्र लोगों को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा बाबा साहब ने हमे संविधान दिया और हम संविधान से सुरक्षित है। ऐसे महान पुरुष की जंयती पर यह आयोजन निश्चित ही सच्चे मन से समाजसेवा है। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार न कहा अम्बेडकर सेवा केंद्र के माध्यम से जो सेवाए दी जा रही है उनका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर अम्बेडकर सेवा केंद्र के अध्यक्ष राकेश सोन ने स्वागत भाषण दिया। अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक और गोमाबाई नेत्रालय के चिकित्सकों को बाबा साहब का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अम्बेडकर कॉलोनी में मांगलिक भवन में ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल और स्कूल भवन में गोमाबाई नेत्रालय की टीम ने सेवाए दी।  इस अवसर पर अम्बेडकर सेवा केंद्र वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील कटारिया, समाजसेवी घनश्याम प्लास, कैलाश चंद्र कर्णिक, दरबारीलाल राजोरा, लक्ष्मण सिंह शिव, पार्षद इकबाल कुरैशी साबिर मसूदी, पूर्व मुरली कुंगर, इलियास कुरैशी, हाजी जावेद हुसैन, इरफान भाई राजेश प्लास गौरव प्लास, पंकज तोमर, विजय कुंगर, सुरज हरित सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे। अम्बेडकर  सेवा केंद्र के करण सिंह डूंगरवाल, सौरभ सोन, रमेश खुआर, दीपक व्यास, कान्हा सिन्हा, सिद्दू सोन, वैभव राठौर, लखन जौहरी, हिमांशु यादव, राकेश कुंगर सहित कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वगात-अभ्नंदन किया। कार्यक्रम का संचालन ओर आभार मनोहर अंब ने माना।

पत्रकार मनीष कौशल ने दी सेवाएं- लाड़ली बहना के भरे फार्म
नीमच के युवा पत्रकार मनीष कौशल के संस्थान कौशल ऑन लाइन द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई और लाड़ली बहना के फार्म भरे गए। पत्रकार मनीष कौशल और उनकी टीम ने दिनभर सेवाएं देकर शासन की योजना का लाभ दिलाया।

समाजसेवी साबिर मसूदी ने की जलसेवा
शिविर में पूर्व पार्षद और पानी वाले बाबा नाम से विख्यात साबिर मसूदी द्वारा जल सेवा की गई। उनके द्वारा पानी कैंनउपलब्ध कराने के साथ ही शिविर में आए लोगों को जल उपलब्ध कराया गया। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE