कंजार्डा। गांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत तैयारियों को लेकर आज संकुल केंद्र पर समस्त समितियों के सदस्यों की बैठक प्रभारी प्राचार्य दिनेश कारपेंटर की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस बैठक में सभी को अपना अपना खेल प्रभार अन्य व्यवस्थाओं का प्रभाव की जानकारी दी गई, साथ ही सभी संस्था प्रधानों से अपील की कि वे इस खेल में सभी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करावे। कल होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं की तैयारी आज ही प्रारंभ की गई। अपने-अपने दल ने कबड्डी खो-खो सितोलिया आदि खेलो के लिए मैदान तैयार किया। ग्राम पंचायत भी इस कार्य में मुस्तैदी से लगी हुई है।