गुना। जिला फुटबाल संग द्वारा मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें भिंड डीएफए फुटबॉल टीम मैत्री मैच खेलने के लिए गुना आगमन हुआ है। गुना डीएफए और भिंड डीएफए के बीच दो मैत्री मैच खेलने के लिए गुना आगमन हुआ है। जिसमें गुना डीएफए जूनियर और भिंड डीएफए जूनियर के बीच मैच खेला गया जिसमें की गुना डीएफए की टीम ने भिंड डीएफए जूनियर ने 3/2 से हराकर गुना डीएफए ने मैत्री मैच जीता पहले हाफ मैं जूनियर टीम 2/0 से पीछे थी गुना डीएफए दूसरे हाफ में अपना आकमर खेल दिखाते हुए एक के बाद एक 3 गोल किए जिसमे पहला गोल पार्थ और अयान और रिशी ने गोल मारे और इस तरीके से गुना डीएफए विजेता रही काफी संख्या में दर्शक एवं फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहें।