BREAKING NEWS
BIG NEWS : मनासा पुलिस को मिली सफलता, 8 दिन पूर्व.. <<     NEWS : पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में फरार दो.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : खरीफ सीजन फसल कपास बीज के लिए किसान हो रहे.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर के इंदिरा नगर विस्तार में जल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला अस्पताल में शिविर का हुआ आयोजन, हज को.. <<     KHABAR : शहर के जवाहर नगर में कचरा गाड़ी नहीं आने से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ऑल इंडिया मलयाली एसोसिएशन की वार्षिक.. <<     KHABAR : खाटू श्याम, मां भगवती मंदिर का स्थापना.. <<     KHABAR : कन्या स्कूल के सरकारी पुस्तक मेले में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पूजा-अर्चना के बाद 57 श्रद्धालुओं का दल चार.. <<     NEWS : ध्रुव ओझा ने 12वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त.. <<     KHABAR : शंकराचार्य मठ में केवट जयंती पर विशेष.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले के गांव जामरनिया के खेत पर पेड़.. <<     NEWS : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर पानी की.. <<     NEWS : मध्यम वर्ग के सपनो को साकार करना ही अर्बन.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 27, 2023, 4:51 pm
BIG NEWS : महामाया भादवामाता के पवित्र पावन प्रांगण में रैगर समाज के 300 से अधिक प्रतिभावान बालक बालिकाओं का हुआ सम्मान, पढ़े रूपेश जोशी की खबर  

Share On:-

जावद । नीमच जिले के प्रमुख आरोग्य की देवी मां भादवा माता के पावन पवित्र प्रांगण में रैगर समाज आमद मालवा मेवाड़ सकल चौकी पंचायत भादवामाता का विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सकल चौकी मालवा मेवाड़ आमद भादवा माता के तत्वावधान में दिनांक 25 जून 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। 
कार्यक्रम का आगाज सनातन धर्म, संस्कार एवं संस्कृति के अनुसार सकल चौकी भादवा माता के सह कोषाध्यक्ष गंगापुत्र रेगर महासंघ मध्य प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा मंत्रोचार एवं गणपति वंदना आओ जी गजानंद आओ एवं कलयुग के देवता श्री हनुमान जी महाराज हे दुख भंजन मारुति नंदन के आह्वान के साथ भादवामाता के पावन पवित्र प्रांगण में रेगर समाज का विशाल प्रतीभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर, मां गंगाजी, श्री बाबा रामदेव जी महाराज, श्री आत्माराम जी लक्ष्य एवं ज्ञान स्वरूप जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल चौकी भादवा माता के भूतपूर्व अध्यक्ष, वयोवृद्ध अमरचंद मांदोरिया, सूरजमल बकोलिया, भूतपूर्व कोषाध्यक्ष लाभचंद मोहिल, भूतपूर्व सचिव नाथू लाल सोकरीया, पूर्व सचिव सत्यपाल बरांडिया, पूर्व एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष  मनीष मांदोरिया मंचासीन हुए। इनका अतिथि देवो भव की परंपरा अनुसार तिलक माला एवं केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उसके तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रोफेसर जगदीश खटनावलिया, प्रोफेसर दशरथ जरूथरिया एवं मोटिवेशनल स्पीकर धीरज मंडोरिया को आमंत्रित किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में आये सभी बालक बालिकाओं को अपने अपने वक्तव्य से मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में सकल चौकी भादवा माता के समस्त गावों से बालक बालिकाएं, मातृशक्ति एवं समाज के प्रबुद्ध जन युवा सैकड़ों कि संख्या में उपस्थित हुए। समाज के 300 से अधिक बालक बालिकाओं को सम्मानित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन सकल चौकी भादवामाता समिति के अध्यक्ष दिलीप जाबड़ोलिया द्वारा दिया गया। जिसमें उनके द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में समस्त जानकारियां दी गई एवं समाज से कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। उनके द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभावान 25 छात्र-छात्राओं जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें 1000 रूपए प्रति विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि मंच से प्रदान की गई एवं 10वीं और 12वीं के टापर छात्रों को स्व नेहा चंगेरीवाल कराड़िया महाराज की स्मृति में उनके दादाजी बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल की तरफ से 500/500 रुपए नगद प्रदान किए गए।

प्रतिभा सम्मान समारोह में रैगर समाज के 10वीं और 12वीं एवम समस्त डिप्लोमा एवं डिग्री में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलकूद में उच्च स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों, नवनियुक्त शासकीय सेवकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमेश खटनावलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार सकल चौकी मालवा मेवाड आमद चोकी भादवामाता के सचिव प्रवीण बाकोलिया कनघट्टी द्वारा व्यक्त किया गया। रैगर समाज सम्मान समारोह समाज के भामाशाहों द्वारा तन मन धन से सहयोग कर भव्यता से विशाल आयोजन को सफल बनाया। सामूहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE