BREAKING NEWS
REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं.. <<     KHABAR : हाथीपावा पहाडी पर समन्वित रूप से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन बीघा पर लगे.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का चीताखेडा-जीरन मार्ग और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी का बवाल, जब.. <<     KHABAR : जयसिंहनगर के आबादी वाले इलाके में आया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर की.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 22, 2023, 7:18 pm
KHABAR : संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का करेंगे भव्य स्वागत, यात्रा को लेकर आयोजित भाजपा की जिला बैठक में मप्र उच्च शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

Share On:-

शाजापुर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सागर में 102 करोड़ रुपए की लागत से जगतगुरु संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्व प्रदेश में पांच यात्राओं के माध्यम से संतश्री की चरण पादुका का पूजन व जनजागरण कर मंदिर निर्माण के लिए गांव-नगरों से पवित्र जल व मिट्टी एकत्रित की जाएगी। 25 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण चरण पादुका यात्रा का 4 अगस्त को शाजापुर में प्रवेश होगा। हम सभी यात्रा का भव्य स्वागत व पादुका पूजन कर अपने-अपने गांव का पवित्र जल व मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए अर्पित कर सामाजिक समरसता के भागीदार बनें।
यह बात मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कही। वे शनिवार को जिला कार्यालय पर जनजागरण यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित जिला बैठक एवं शाजापुर विधानसभा की बैठक के अवसर पर बोल रहे थे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने कहां की भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सामाजिक समरसता के प्रणेता वीर शिरोमणि संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है कि इस मंदिर निर्माण के निमित्त निकल रही जन जागरण यात्रा में सभी समाज की सहभागिता हो और पार्टी नेतृत्व द्वारा जो आह्वान किया गया है उसे हम पूरा करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने संत रविदास जी की चरण पादुका यात्रा का क्षेत्र में भव्य स्वागत का आह्वान किया। उन्होंने कहा सुसज्जित रथ में संतश्री की चरण पादुका रहेगी। हमें कलश दिया जाएगा जिसमें अपने गांव-नगर के नदी, कुएं, तालाब का पवित्र जल डालेंगे। साथ ही गांव-नगर से लाई एक मुट्ठी मिट्टी भी रथ के साथ चल रहे वाहन पर रखेंगे। पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने यात्रा की संपूर्ण जानकारी देते हुए यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया ने भी संबोधित करते हुए जनजागरण यात्रा को प्रभावी बनाने का आव्हान किया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबाराम कराड़ा, पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा, शाजापुर विधानसभा संयोजक प्रदीप चंद्रवशी, काला पीपल विधानसभा संयोजक अशोक कवीश्वर, शाजापुर विधानसभा विस्तारक गौरव तोमर मंचासिन रहे। बैठक का संचालन यात्रा जिला संयोजक संतोष बराड़ा ने किया तथा आभार विधानसभा संयोजक प्रदीप चंद्रवशी ने माना। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE