BREAKING NEWS
GOOD NEWS : जिला रक्तदान करने में प्रदेश में दूसरे.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने किया ग्राम बनी पहुंचकर होम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से.. <<     KHABAR : घर-घर ध्वजा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : 2 बच्चो को मौत के घाट उतारने वाली माँ के.. <<     BIG NEWS : भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने किया.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले.. <<     KHABAR :  दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संस्था.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से.. <<     NEWS : हाईकोर्ट जज मीणा ने निहारी संग्रहालय का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी के रामलाल राठौड़ ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 28, 2023, 5:22 pm
BIG BEWS : पिपलियामंडी पुलिस और सायबर सेल मंदसौर के प्रयासों से अपहृत बालिका किया सकुशल दस्तयाब, माँ एवं मुँह बोले मामा पर प्रकरण दर्ज, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर 

Share On:-

मंदसौर। थाना पिपलियामंडी में दिनांक 06 अप्रैल 23 को सूचनाकर्ता महिला द्वारा यह सूचना दी गई थी कि उसकी 13 वर्षीय लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया है जिस पर से थाना पिपलियामंडी पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में यह तथ्य ज्ञात हुआ कि अपहृता को यशवंत उर्फ यश पिता राजेश माली निवासी परदेशी पुरा इंदौर अपहृत करके ले गया हैं। इस संबंध में अपहृता की माँ और उसके मुँह बोले मामा द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों एवं अनेक स्तरों पर शिकायत की गई जिसके कारण प्रकरण में पतारसी करना एक चुनौती पूर्ण कार्य था इसके अतिरिक्त लडकी एवं लडके द्वारा अपने मोबाईल फोन घटना बाद से स्वीच ऑफ कर दिये थे जिसके कारण पुलिस के पास अपहृता एवं आरोपी के संबंध में कोई भी तकनीकी एवं अन्य जानकारी प्राप्त नही हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपहृता की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी को अपने निर्देशन में विशेष टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक नीरज सारवान के नेतृत्व में उनि सत्येन्द्र सैनी थाना पिपलियामंडी एवं सायबर सेल मंदसौर की एक विशेष टीम गठित की गई। जिनके द्वारा अपहृता एवं आरोपी की समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाईल संबंधी जानकारियों का एकत्रण किया गया। सायबर सेल मंदसौर द्वारा अथक प्रयास कर तकनीकी जानकारी जुटाई गई जिससे की अपहृता एवं आरोपी को उनि सत्येन्द्र सैनी एवं थाना पिपलियामंडी की टीम द्वारा ग्वालक नगर थाना पांडेसरा जिला सूरत राज्य गुजरात से सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।अपहृत बालिका से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उसकी माँ और उसका मुँह बोला मामा उसे उसकी मर्जी के बिना आर्केस्ट्रा में नाचने के लिये भेजते थे और उससे प्राप्त कमाई को खुद रखते थे। बालिका द्वारा आर्केस्ट्रा में जाने के लिये मना करने पर उसका मुँह बोला मामा उसके साथ मारपीट कर उसे शारीरिक रूप से प्रताडित करता था जिसमें लडकी की माँ भी सहयोग करती थी। लडकी का मुँह बोला मामा लडकी के साथ उसके घर में ही रहता था एवं वह उस पर बुरी नियत रखता था, जिसके कारण उसने वर्ष 2022 में भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया था। घटना के एक दिन पूर्व लडकी के मुँह बोले मामा ने लडकी के साथ मारपीट की थी यह बात उसने यशवत उर्फ यश माली को बताई थी जो कि उसे अपने साथ शादी का कहकर भगा ले गया था। इस दौरान आरोपी यशवंत माली ने भी नाबालिक अपहृता के साथ शारीरिक संबंध बनाये थे। प्रकरण में बालिका के कथन के आधार पर उसकी माँ एवं मुँह बोले मामा को मानव दुर्व्यापार के अंतर्गत धारा 370, 354, 323, भादवि एवं सह संबंधित पॉक्सो एक्ट तथा आरोपी यश उर्फ यशवंत माली को धारा 363, 376 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट से सहसंबधित धारा में आरोपी बनाया गया।
उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक नीरज सारवान, उनि सत्येन्द्र सैनी, उनि उमा दोहरे, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल, आरक्षक मनीष बघेल सायबर सेल, प्रआर 560 हरदेश, आर 771 वी पी सिंह, मआर 04 कविता नागदा, मआर 894 दुर्गा कुँवर, मआर 893 शिल्पा थाना पिपलियामंडी  सराहनीय योगदान रहा। 
पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा प्रकरण में पतारसी हेतू पूर्व में 5000 रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE