BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान दलों के प्रशिक्षक मई माह की इस.. <<     KHABAR : विभिन्न प्रकरणों में औद्योगिक विवाद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर में मजदूर दिवस पर हुआ भयानक.. <<     KHABAR : सीएम राइज नीमच केंट में हुआ समर कैंप.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप.. <<     NEWS : न्युवोको विस्टास ने वित्तवर्ष में 147 करोड़.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के उपलक्ष्य में.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के सभी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : इनरव्हील क्लब ने मनाया मजदुर दिवस, महिला.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी.. <<     KHABAR : शहर के वार्ड क्रमांक 02 में विधिक साक्षरता.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 2, 2023, 7:58 pm
BG NEWS : 3 अवैध पिस्टल, 01 देशी कटटा और 08 जिन्दा कारतूस जब्त, निम्बाहेडा पुलिस की अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु 03 अलग-अलग कार्यवाई में 05 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त व शान्ति पूर्ण मतदान के लिए मुस्तेद जिला पुलिस की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन अलग अलग कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अवैध पिस्टल, 01 देशी कटटा (12 बोर एक नाल) व 08 जिन्दा कारतूस जब्त किये है। कोतवाली निम्बाहेड़ा व साइबर सेल की टीम ने कार्यवाही में सहयोग किया। दो आरोपी पूर्व के प्रकरण में वांछित चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मध्यनजर आचार संहिता की पालना करवाने एवम् अवैध शराब वितरण, अवैध नकदी आदान प्रदान, अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पुनि द्वारा एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल अमित, रतन, रामकेश, राकेश, हेमन्त, राजेश, अशोक, जीतराम, विजय, रणजीत, सुमित व साईबर सैल से रामावतार कानि की टीम गठित की गई। 
उक्त टीम द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही में हैडकानि हरविन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर कालेज रोड़ ईशाकाबाद निम्बाहेडा से आरोपी गरीब नवाज कालोनी ईशाकाबाद थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 28 वर्षीय सदाम खान पुत्र हबीब खान पठान के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा (12 बोर एक नाल) व 02 जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी सदाम खान को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। दूसरी कार्यवाही में एएसआई सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के प्रकरण के वांछित आरोपी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद शफीक उर्फ सदाम उर्फ भोला पुत्र रईस खान पठान व 25 वर्षीय सलमान उर्फ बल्ली पुत्र सलीम खान को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये। आरोपियों मोहम्मद शफीक उर्फ सदाम उर्फ मोला व सलमान उर्फ बल्ली से विस्तृत अनुसंधान जारी है।
इसी प्रकार एक और कार्यवाही में एएसआई सूरज कुमार व टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर जलिया चैक पोस्ट निम्बाहेडा पर नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकिल सवार आरोपी छात्रावास के पास इदगाह चौराया निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय साफान अहमद पुत्र कैसर अहमद व नई आबादी मेवाती मौहल्ला हाई स्कूल के पीछे निम्बाहेडा निवासी 36 वर्षीय मौहम्मद आसीफ उर्फ बैंक पुत्र मौहम्मद उमर मेवाती के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस जब्त कर आरोपियों साफान अहमद व आसीफ को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE