BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड.. <<     BIG NEWS : नीमच पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : चना और दालों के दाम में आई गिरावट, डॉलर.. <<     NEWS : पक्षियों के लिए समाज सेवियों ने बांधे.. <<     NEWS : अर्बन बैंक स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी और मंगलवाड़ रोड़, जब.. <<     NEWS : शहर में खुले नाले दे रहे दुर्घटनाओं को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : महाकाल मंदिर में पंचकोसी यात्रियों के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले जिला दंडाधिकारी.. <<     KHABAR : मनासा की महेश भवन धर्मशाला अधिग्रहित,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG BREAKING : प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नीमच.. <<     VIDEO NEWS: रतलाम में सीएम मोहन की सभा: कंस से की.. <<     KHABAR : जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 10, 2024, 4:25 pm
BIG NEWS : डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की नाकाबंदी, जब पहुंचा भगवानपुरा का ये युवक तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जैसे ही ली तलाशी तो एक साथ इतनी नकदी देख उड़ गए होश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से संदिग्ध 6 लाख 61 हजार 850 रुपये की नगदी जब्त की है। 
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध राशि के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिले में ऑपरेशन मुद्रा चलाया जाकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। समस्त थाना अधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध नगदी पर विशेष निगरानी रखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सुचना मिली कि ओछडी टॉल पर एक व्यक्ति संदिग्ध राशि लेकर जा रहा है। उक्त सुचना से सदर चित्तौड़गढ़ थाना को अवगत  कराया, जिस पर सदर चित्तौड़गढ़ द्वारा उक्त सुचनानुसार ओछड़ी टॉल पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान उक्त संदिग्ध युवक को  रुकवा कर  उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग में  6 लाख  61 हजार 850 रुपये मिलें। पुलिस ने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम भीलवाड़ा जिले के भगवानपुरा निवासी महादेव नाथ पुत्र सुवा नाथ होना बताया। पुलिस ने महादेव नाथ से भारी मात्रा में नगदी को अपने साथ लेकर जाने से संबंधित बिल / वाउचर के संबंध में पूछा तो नहीं होना बताया। वर्तमान में जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसके अनुसार बिना बिल/ वाउचर के 50 हजार से अधिक की नकदी अपने साथ नहीं रखी जा सकती है ।  पुलिस ने उक्त सूचना से उपखंड चित्तौड़गढ़ के कंट्रोल रूम को सूचित किया। जिस पर एफएसटी 2 के इंचार्ज कार्यपालक मजिस्ट्रेट  अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उक्त राशि को एफएसटी इंचार्ज  ने नियमानुसार जब्त कर लिया। उक्त जब्त नगदी की प्राप्ति व उपयोग के बारे में अग्रिम जांच जारी है।

कार्यवाही करने वाली टीम में गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गा राम व दिनेश। पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ के मुरलीदास सउनि, कांस्टेबल कुलदीप कृष्ण, भैरूलाल, हेमेंद्र सिंह व धनराज सहित अन्य शामिल थे। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE