मनासा। क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश से खेतो में कटी हुई और खडी हुई सोयाबीन की फसल सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी है। किसानों की फसल खेतांे में पानी में तैर रही है। ऐसे में किसान दुखी और परेशान है। बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।
लगातार हो रही बारिश के कारण किसान खेतों से फसल बाहर नहीं निकाल पाया है। बारिश ने किसानों के मुंह में आया हुआ निवाला छिन लिया है। पहले ही सोयाबीन सहित अन्य फसलों की पैदावार भी कम हुई है। बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। खेतों में सोयाबीन पानी में तैर रही है। किसानों की फसल नुकसानी का सरकार सर्वे कर मुआवजा दें। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कछावा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा। पत्र में लिखा कि मनासा विधानसभा क्षेत्र में दो दिनो से बारिश से सोयाबीन, उडद, मक्का और अन्य फसलें चौपट हो चुकी है।