नीमच। शहर में धीरे-धीरे ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है और इस बढ़ती ठंड में रोजाना कई गरीब-मजदूरों की जिंदगी ठिठुर रही हैं। लेकिन इन मजदूर वर्ग के लोगों से शायद उन लोगों का कोई लेना-देना नहीं है जो अब तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच कर सेवा करने की बात करते आए हैं।
यह बात जारी किए गए प्रेसनोट में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने अपने बयानों में कहीं। जिसमें लोक्स ने कहा कि अगर वास्तविकता में हर एक वर्ग ओर हर एक हित में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सोचती है,तो उन्हें महलों से बाहर निकल कर गरीबों के दर्द को समझने की आवश्यकता हैं। मोनू लोक्स ने अपने बयान में कहा की रात्रि में कई गरीब व मजदूर परिवार तथा अस्पतालों में आने वाले रोगियों के परिजन खुले आसमान के नीचे ही अपनी रात गुजारते है,ऐसे में उनके पास सिर्फ और सिर्फ नपा से मिलने वाली लकड़ियों का अलाउ ही ठंड की ठिठुरन से बचने का एकमात्र सहारा होता हैं। लोक्स ने कहा कि नपा हर बार बस स्टैंड,जिला चिकित्सालय,रेल्वे स्टेशन सहित शहर के अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ियां पहुंचाती है,लेकिन नपा ने अब तक इस कार्य को प्रारंभ नहीं किया है। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स ने कहा कि शायद इस बार लोगों को ठंड से बचाने के इस कार्य में भी श्रेय लूटने का कार्य किया जाएगा,शायद यही कारण है की नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव का प्रबंध ही नहीं किया गया हैं। ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स ने कहा कि शहर में राहगीरों के ठहरने के लिए अटल रेन बसेरा तो है,लेकिन रात्रि में आने वाले राहगीरों को उसका रास्ता ही पता नही है।