भोपाल। मध्य प्रदेश के एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा हैं। एक शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ अफसर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। दोनों के बीच संबंध है। इसकी कुछ फोटो भी वायरल हुई थी। इस शख्स ने जब इस मामले पर पूछा तो अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। अब युवक पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है३
प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोक निर्माण विभाग के अफसर पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाया हैं। युवक के मुताबिक, साल 2014 में उसकी शादी बालाघाट निवासी युवती से हुई थी। दोनों की शादी का करीब 10 साल हो गया हैं। युवक ने बताया कि मेरी पत्नी ने यूपीएससी की तैयारी के लिए भोपाल की एक कोचिंग में एडमिशन लिया था। इस दौरान उसकी मुलाकात लोक निर्माण विभाग अधिकारी से हुई थी। फिर दोनों के बीच संबंध शुरू हो गए।
युवक का कहना है कि लोक निर्माण विभाग अधिकारी और उसकी पत्नी ने वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में कुछ फोटो भी खिचवाई थी, जो कि वायरल भी हुई थी। मामला सामने आने के बाद युवक ने अधिकारी से बात की, लेकिन वह फोन पर धमकी देता है और कहता है कि मेरा कुछ न बिगाड़ सकते हो। अधिकारी उन्हें एआई की मदद से एडिट की हुई तस्वीर बताता है जबकि वह सारी फोटो असली है। अफसर ने अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है और न ही किसी मैसेज का रिप्लाई करता है।
युवक ने बताया कि अब उसके और उसकी पत्नी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों की शादी टूटने वाली है। कोर्ट में तलाक के लिए केस भी चल रहा है। हालांकि इस मामले में अब तक अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। इधर, पुलिस युवक की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी हुई है।