चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित पांच हजार रूपये के इनामी थाना स्तर पर टॉप- 10 में चयनित फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थाे के प्रकरणों में वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटियों, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड़ मादक हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश के पर्यवेक्षण मे दिनांक 16 जनवरी 2025 को थानाधिकारी बस्सी जयेश पाटीदार मय जाप्ता द्वारा थाना हाजा के एनडीपीएस के प्रकरण मे वांछित थाना स्तर पर टॉप- 10 में वांछित 5000 रूपये के इनामी अपराधी शोकिन पिता घीसुलाल धाकड उम्र 40 साल निवासी छोटी घाटी थाना रतनगढ जिला नीमच को जरीये प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।