नीमच। जिले के जावद में एक महिला को दो ठगों ने सम्मोहित कर ठगी का शिकार बनाया है। बस स्टैंड स्थित कनक स्टेशनरी की दुकान पर हुई इस वारदात ने खाकी के होश उड़ा दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पीड़ित महिला वीना बंग के साथ हुई है। वीना बंग के अनुसार दोनों ठग पहले 500 रुपए का नोट देकर पेन मांगने लगे। जब खुल्ले पैसे नहीं होने की बात कही तो उन्होंने 200 रुपए दिए। ओम नमः शिवाय बुलवाया और सम्मोहन कर सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। फुटेज में साफ तौर पर एक आरोपी दुकान का गल्ला भी चेक करता नजर आ रहा है। महिला को जब होश आया तो उसने तत्काल डायल 100 पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु के वेश में पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला जांच में लिया है।