नीमच। प्रेम विवाह करने वाले युवक ने अपनी पत्नी के माता-पिता और परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर बीती कल जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का नाम कमलेश पिता कारूलाल मेघवाल उम्र 26 वर्ष निवासी आनंदीपुरा थाना रामपुरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश का प्रेम विवाह 9 माह पहले ललिता पिता कारूलाल धनगर से हुआ था। लड़की का पिहर खेत पलिया रामपुरा में है। प्रेम विवाह करने के बाद दोनों पति-पत्नी सिंगोली के पास तिलेश्वर महादेव कास्या गांव में भूरालाल मीणा के खेत पर काम कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि लड़की के माता-पिता आए दिन कमलेश को परेशान कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। कमलेश अपने घर वालों के संपर्क में भी नहीं था। 15 दिन पहले युवती के माता-पिता कमलेश के साथ मारपीट करके युवती को अपने साथ घर ले गए थे। कमलेश ने 15 दिन तक अपनी पत्नी को वापस घर लाने का प्रयास किया। लेकिन घर वालों ने लड़की को नहीं जाने दिया। थक हारकर कमलेश ने अपने घर पहुंचने से पहले जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर घर पर आकर अपनी आपबीती घर वालों को बताई। इस दौरान वह उल्टियां करने लगा। परिजन कमलेश को लेकर मनासा पहुंचे। यहां से उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी बीती शाम मौत हो गई।
कमलेश के पास से सुसाइड नोट के रूप में एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने कई बातों का उल्लेख किया है। डायरी में भूरालाल मीणा पर गंभीर आरोप लिखे हुए हैं। परिजनों द्वारा इस पूरे मामले में पुलिस से युवती के परिजनों और भूरालाल मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। नीमच जिला चिकित्सालय में कमलेश के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।