छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाएं जा रहें अभियान में नौगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मुखबिर की सूचना पर नौगांव पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने 315 बोर के देसी कट्टे के साथ एक आरोपी कमलेश सोनकिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कमलेश ने कबूला कि उसने कट्टा सुकवा के राहुल विश्वकर्मा से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने सुकवा में छापेमारी कर राहुल विश्वकर्मा के घर से एक अवैध कट्टा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। फैक्ट्री से 12 बोर का एक कट्टा, 315 बोर का एक और देसी कट्टा, और कट्टा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है, और जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी हो सकती हैं।