मुरैना। जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी फायरिंग भी इतनी कि ताबड़तोड़ फायरिंग हुई फायरिंग में दर्जनों राउंड फायर किए है वहीं बता दें कि घर के दरवाजे में भी दो गोलियां लगी है वहीं मौके पर कई चले हुए राउंड पड़े हुए है।
वहीं फरियादी वकील सिंह निवासी तोर ने बताया कि पुरानी रंजिश थी जिसके कारण कुछ गुंडे एक दर्जन से अधिक बंदूकें लेकर आए आए और मेरी झोपड़ी तोड़ डाली इतना ही नहीं ताबड़तोड़ फायरिंग की गोलियां फरियादी के मकान के दरवाजे पर लगी हैं डर से भयभीत होकर वकील सिंह मौके से भाग गया वकील सिंह ने बताया कि हम यहां नहीं रह सकते यहां रहना मेरे लिए खतरा बन गया है और मुझे यहां डर भी लग रहा है।