खनियांधाना। तहसील अंतर्गत ग्राम बामौरकलां में बीती मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने मनोज गुप्ता के मकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी और एक एलईडी टीवी चुरा ली। वारदात के समय घर में सिर्फ बहू माधवी और उनकी बेटी मौजूद थीं।
चोरी की जानकारी सुबह 4 बजे लगी, जिसके बाद बहू ने मोहल्ले वालों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बामौरकलां पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच का जायज़ा लिया।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा सबूत जुटाए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।