रतलाम। पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर उज्जैन के तीन युवकों से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त की है। आरोपी कार से मादक पदार्थ को छिपाकर ले जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, नामली पुलिस को मंगलवार शाम मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद बडौदा फंटा पर एक स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी13सीडी6929) को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार तीनों आरोपियों की पहचान शाहनवाज (26) पुत्र अब्दुल हमीद कुरैशी, इमरान (28) पुत्र उस्मान गनी खान (दोनों निवासी कोर्ट मोहल्ला कुरैशी बिल्डिंग) और अदनान (23) पुत्र आशीक खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी जयसिंगपुरा के रूप में हुई। सभी आरोपी उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। टीआई पीआर डावरे ने बताया कि जब्त की गई एमडी की कीमत करीब एक लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30 हजार) और स्विफ्ट डिजायर कार (कीमत लगभग 5 लाख) भी जब्त की है। कुल जब्त सामग्री की कीमत 6 लाख 42 हजार 500 रुपए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस एम