नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उगरान के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार की रात को मंदिर का गेट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दानपात्र से नकदी के साथ भगवान का मुकुट और चांदी की चेन भी चुरा ली। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है। सुबह जब पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा और दानपात्र खाली मिला।
घटना की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। इस चोरी की घटना से गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी किए गए सामान की बरामदगी की मांग की है।