नीमच। जिले के सरवानिया थाना अंतर्गत आमलीचक गांव में कल मंगलवार को एक पुराने मकान के सौदे को लेकर विवाद हो गया। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं है। आज पीड़ित मुकेश बंजारा द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस मामले में लिखित शिकायत दी गई।
एसपी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उन्होंने कुछ दिन पहले चतरा बंजारा से एक मकान का सौदा किया था। जब वे उस मकान पर पहुँचे तो स्थानीय निवासी पप्पू, अजय आदि ने मकान पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जब मुकेश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे अपशब्द कहे और लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। बचाव करने आए परिजनों हरिसिंह, विकास और गीता पर भी हमला किया गया।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान अन्य आरोपी अनिल पिता मदनलाल, अनिल पिता राजुलाल, और गुड्डी भी मौके पर आ गए और गालियां देते हुए पत्थरबाजी और मारपीट में शामिल हो गए। आरोपियों का कहना था कि यह मकान तुमने क्यों खरीदा। अगर इसका सौदा किया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित पक्ष द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाया गया है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का भी आरोप लगाया है और मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।