नीमच। जिले के मनासा न्यायालय परिसर में बुधवार को एक चोरी की घटना हुई है। यहां दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के करीब एक व्यक्ति का बैग चोरी हो गया, जिसमें 1 लाख 70 हजार रुपए रखे थे। विक्रम गुर्जर सुबह अक्षय क्रेडिट बैंक से 1 लाख 75 हजार रुपए निकालकर लाया था। इनमें से 5 हजार रुपए अपनी जेब में रखे और बाकी रुपए बैग में रखकर न्यायालय पहुंचा। वह यह राशि अपने मौसी के लड़के वकील राकेश गुर्जर को देने आया था।
राकेश बैंक गए होने के कारण विक्रम को इंतजार करना पड़ा। विक्रम ने रुपयों वाला बैग वकील की टेबल पर रखा और पानी पीने चला गया। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया। जब विक्रम वापस आया तो बैग गायब था। उसने तुरंत मनासा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने न्यायालय परिसर और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन सभी कैमरे बंद मिले। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और चोर की तलाश जारी है।