भोपाल। पीएम मोदी के 31 मई के भोपाल दौरे के ठीक 2 दिन बाद यानी 3 जून को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल के दौरे पर रहेंगे। राहुल करीब 5 घंटे भोपाल में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठकें लेंगे।
राहुल के दौरे की नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जानकारी दी। इस दौरान कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक भी मौजूद रहे।
संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के लिए टीम-50 का गठन किया गया है। असम से लेकर आंध्रप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, यूपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों के सांसदों, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को इस टीम में शामिल कर ऑब्जर्वर बनाया गया है।