नीमच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज 12 जून को दोपहर 12 बजे टाउन हॉल, दशहरा मैदान, नीमच में पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पत्रकारों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायकगण दिलीप सिंह परिहार, ओमप्रकाश सकलेचा, अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा उपस्थित रहेंगे।