गुना। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में महिला समिति गुना द्वारा दीप प्रज्वल्लन कर गुरु पूर्णिमा पर्व का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम प्राणायाम, ध्यान एवं योग से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। सभी बहनों ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये महिला समिति की राज्य प्रभारी सुधा त्रिवेदी ने बताया कि गुरू संसार की भीड़ में एक ऐसा सहारा एक ऐसा संबंध है जो दिव्यता से ओतप्रोत है, हमें उच्चता के मार्ग पर ले जाने वाला संबंध है गुरु की वाणी, गुरु का सानिध्य, गुरु का स्नेह, गुरु का मार्गदर्शन, हमें हमारे वास्तविक स्वरूप की ओर ले जाता है, गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा ही नहीं करनी चाहिए ,बल्कि संकल्प करना चाहिए कि गुरु के मार्ग का अनुसरण करें।