नीमच। सेवा और संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नगर स्थित जांगीड़ ब्राह्मण धर्मशाला के पीछे वीनू वाटिका बगीचे में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। पौधारोपण में अर्जुन, आंवला, जामुन, कदम, नीम, पीपल आदि पौधों को ट्रि-गार्ड सहित रोपा गया। कार्यक्रम के दौरान परिषद सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा, संदीप दरक, अशोक मंगल, मनोज माहेश्वरी, शांतिलाल पोरवाल, शिखर जैन, सुनील सिहल, अशोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता, दिनेश मुजावदिया, संजय डांगी, जीतू शक्तावत, संदीप खाबिया, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सुनिश चोरडिया, अनिल चौधरी एवं महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती सरिता पोरवाल, माया पोरवाल, अनामिका पोरवाल, तिलोत्तमा ठाकुर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई। परिषद द्वारा इस पहल को पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।