नीमच। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (CBSE), नीमच में नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए विद्यारंभ संस्कार का आयोजन पूर्ण वैदिक विधि-विधान से भावपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या कविता जिंदल एवं प्रधानाचार्य जूही जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। चार कन्याओं द्वारा वेदों को शिरोधार्य करते हुए मंच पर लाया गया, जिसके उपरांत वैदिक मंत्रों के साथ वेदपूजन व हवन संपन्न कराया गया।
इसके पश्चात सभी बच्चों से अक्षर "ॐ" लिखवाकर विधिवत विद्या आरंभ का संकल्प दिलाया गया। प्रधानाचार्य जूही जैन ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय की इस संस्कारात्मक पहल की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन संस्कारमय, प्रेरणादायक और गरिमापूर्ण रहा।