KHABAR : नागर समाज धर्मशाला ओर गायत्री परिवार द्वारा माताजी मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाई, पढे़ जय गुप्ता की खबर
Share On:-
सेगांव। नगर के त्यागी संत श्री सीताराम बाबा के सानिध्य में हठीले रंजीत हनुमानजी मंदिर में ओमप्रकाश शर्मा मानपुर वाले के सानिध्य में दशोरा नागर समाज धर्मशाला ओर गायत्री परिवार द्वारा माताजी मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाई।