मैहर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्त दूर-दराज से मां शारदा के दर्शन और गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं खुजरी ताल के जगत गुरु राम ललाआचार्य जी महाराज के आश्रम में सुबह 6 बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटी। शिष्यों ने गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और गुरु दीक्षा ली।
दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
बड़े अखाड़े में श्री सीता शरण वल्लभ जी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। मां शारदा देवी मंदिर के पुजारी पवन पांडे दाऊ सरकार के सत्संग भवन में भी हजारों भक्त पहुंचे। यहां सुबह से शाम तक लोग आशीर्वाद लेने के लिए पंक्तिबद्ध रहे।
जगह-जगह हुआ भंडारा कार्यक्रम
श्रद्धालुओं ने मां शारदा देवी मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी ब्रह्मलीन श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की। फलारी आश्रम और स्वामी नीलकंठ महाराज की तपोभूमि ओईला आश्रम में भी बड़ी संख्या में शिष्य पहुंचे। सभी प्रमुख आश्रमों में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।