शाजापुर। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन चतुर्भुज जी लेवे ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गायत्री प्रज्ञा पीठ खोकरा कला पर गायत्री महायज्ञ के साथ गुरु शिष्य की परंपरा को साकार करते हुए लगभग 20 से 25 भाई बहनों को गायत्री महामंत्र की गुरु दीक्षा दी गई। साथी परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुऐ गुरु व शिष्य के बारे में बताया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में गायत्री परिजन व छोटे बच्चे वह आमजन मौजूद रहे।