नीमच। मोहनलाल कुकरेजा की सासू मां, माधवदास, भगवान दास, भीमन दास, नोतन दास गुलाब, दिलीप लालवानी की मासी जी, राजू, आनंद, सोनू, रवि कपिल की नानी जी दुर्गा देवी का स्वर्गवास हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनाँक 11 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे निज निवास 814. विकास नगर 14/2 से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी मुक्तिधाम पर ले जाई गई। अंतिम यात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शोकाकुल-
मोहनलाल कुकरेजा फर्म, मोहन मिष्ठान नीमच