मनासा। देवरी खवासा के स्व ग्यारसीलाल के सुपुत्र प्रदीप प्रमोद के बड़े भाई, दीपेश व यश के पूज्य पिताजी प्रवीण परिहार (जिला सरकार अस्पताल एक्सरा स्पेशलिस्ट) का निधन आज दिनांक 11.7.2025 को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 11.07.2025 को दोपहर 3 बजे देवरी खवासा बस स्टैंड स्थित निज निवास से निकाली जाएगी। उपरोक्त जानकारी बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोकाकुल-
समस्त परिहार परिवार