मनासा। नगर के पटेल स्वर्गीय किशनला पटेल गुर्जर के छोटे भाई एवं स्वर्गीय गोपाल पटेल, रामेश्वर, प्रेम नारायण के काकाजी नागेश विक्रम अर्जुन के दादाजी पटेल श्रीराम पटेल गुर्जर का स्वर्गवास दिनांक 11/7/20250 का स्वर्गवास हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12/7/2025 को सुबह 11 बजे शीतला माता मंदिर के सामने जूनासाथ से निकाली जाएगी। उक्त जानकारी बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोकाकुल-
समस्त गुर्जर परिवार