नीमच। संजय वरधानी के पूज्य पिताजी, मयंक, तन्मय के पूज्य दादा जी डॉ. मोहन वरधानी का स्वर्गवास हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 12.30 बजे निज निवास 979, 36 बी से शव वाहन द्वारा सिटी रोड मुक्तिधाम पर ले जाइ जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- समस्त वरधानी परिवार
फर्म- लक्ष्मी क्लिनिक, एक्सरे कमल चौक नीमच