सरवानियां महाराज। ग्राम थड़ोली के पटेल स्वर्गीय बद्रीलाल चौहान विश्वकर्मा की धर्मपत्नी मांगीबाई चौहान का 108 वर्ष की आयु में शुक्रवार शाम को निधन हो गया था। मांगीबाई चौहान स्वर्गीय चंन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा, रमेशचंद्र विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता मोहनलाल विश्वकर्मा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा की माता तथा अर्जुन, पवन, दिलीप, रवि, शुभम, अर्पित की दादी एवं वैभव, अभिजीत, कर्ण की पड़दादी थी। चौहान स्व कंवर लाल, बगदीबाई, रामप्रसाद, छगनलाल, श्यामलाल की भाभी जी थी। मांगीबाई चौहान ने जीवन पर्यन्त धार्मिक एवं व्यवहार कुशल महिला होकर सादा जीवन उच्च विचारों का जीवन जिया।
शवयात्रा शनिवार प्रातः 9.00 बजे ग्राम थड़ोली में निवास स्थान से निकलकर बालाजी मंदिर के सामने मोक्ष धाम पहुंची। जहां पर उनकी देह को पुत्रों द्वारा मुखाग्नि दी गई।
मांगीबाई चौहान की अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ग्रामवासी एवं स्वजातीय बंधु तथा आसपास के लोगों ने उपस्थित होकर चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार दिनेश वीरवाल ने दी।