दुदरसी। छोटी सादड़ी पंचायत समिति का गांव खेड़ा केसूंदा के आंजना समाज के वरिष्ठ सदस्य व पुरातत्व विभाग के पूर्व कर्मचारी मोतीलाल आंजना ( भूंगर ) का निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा गांव खेड़ा से उनके निवास स्थान से आज सोमवार को प्रातः 9. 30 बजे निकाली गई। स्वर्गीय मोतीलाल आंजना स्व मांगीलाल जी स्व गणपत लाल जी के छोटे भ्राता व शंकरलाल के बड़े भाई और कारूलाल सुरेश के पिताजी एवं वंश के दादाजी थे।
ज्ञात रहे स्वर्गीय मोतीलाल एक स्वच्छ छवि के धनी थे लाग लपेट उनसे कोसों दूर थी वह एक मिलनसार व्यक्ति थे और लोगों के दुःख सुख में सेवा करने से कभी पिछे नहीं हटते थे,आपके निधन से परिवार सहित पूरे गांव में शोक व्यक्त किया जा रहा है और दिवंगत आत्मा को श्रृध्दासुमन अर्पित किए जा रहे हैं व दिवंगत आत्मा को प्रभु के श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की जा रही है। उक्त जानकारी पत्रकार बालमुकुंद नागर ने दी।