नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व मोतीलाल सैनी, स्व मोहन लाल, स्व रामदास सैनी, मंगलचंद सैनी के छोटे भाई व देवकरन और कपिल (अंगत) के पिताजी बनवारी लाल सैनी का 19 जुलाई 2025 को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, जिनका उठावना आज 21 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे स्कीम नं. 9 स्थित चैतन्य बालाजी मंदिर परिसर में रखा गया है।
शोकाकुल-
मंगलचंद सैनी, विनोद सैनी, सुरेश कुमार सैनी, हीरालाल सैनी सहित समस्त पाथरान परिवार