तराना। मां अहिल्या की नगरी में स्थित श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदीर के महंत थानापति श्री मोहन भारती जी के मार्गदर्शन में मन्दीर प्रांगण स्थित नवनिर्मित गार्डन में नारीयल के पौधे रोपित किए इस अवसर पर महंत मोहन भारती जी के साथ तराना एसडीओपी भविष्य भास्करजी, मंदीर समिति के महंत महादेव भारती, महंत सुरेशानंद सरस्वती, महंत ओम भारती, महंत गोकुल गिरि, सत्यनारायण अध्यापक, नप. अध्यक्ष प्रतिनिधि रुपेश परमार, नगर कार्यवाह विनोद उपाध्याय, बबलु कारपेंटर, धारासिंह जाट, पत्रकार सुभाष जोशी, विकास कसेरा, शोलाधारी रितेश मुंदड़ा, शेरू परमार, हरिओम उपाध्याय, अनिल नेरनिया, रुपम पटेल, पीयूष गोस्वामी, मुन्ना चतुर्वेदी आदी सभी समाजसेवी जनप्रतिनिधियो एवं धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओ की गरिमामय उपस्थिति के पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।