मंदसौर। शिवना शुद्धिकरण के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह के मंदसौर आगमन पर विरोध किया।
कांग्रेस नेताओ का कहना है कि शिवना शुद्धिकरण के लिए करोड़ों रुपए आए। लेकिन शिवना नदी का पानी आज भी गन्दा है। पानी से बदबू आ रही है और नालों का गन्दा पानी नदी में मिक्स हो रहा है।
उक्त बातों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए श्री कोल्ड चौराहा से जैसे ही आगे बड़े तो शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी और उनकी टीम ने एवं महिला पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा ना आए इसलिए पुलिस वाहन में बैठाकर थाना शहर कोतवाली ले गए।