खबरे VIDEO NEWS: मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लावा मे सरपंच व प्रधानाचार्य ने फीता काटकर वाटर कूलर का किया शुभारंभ, मालपुरा से हरिराम सैनी की रिपोर्ट VIDEO NEWS : शहडोल के जनपद अध्यक्ष ने एसडीओ राकेश द्विवेदी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, देखे दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट BIG NEWS : जिले का नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे और राजस्थान पासिंग कार, जब चालक ने लगाया टॉप गेर तो थाने पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही की अधिकारियों ने घेराबंदी तो मिली ये बड़ी सफलता, विश्नोई चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रही शोभा साहू, परिवार में शोक की लहर, निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुए गणमान्य लोग, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मदन नागदा ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- अब जावद राम राज की ओर अग्रसर, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर  BIG REPORT : नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुना ने संभाला पदभार, बोले- जिले की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास, पढ़े पवन धाकड़ की खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रहे देवेन्द्र डांगी, परिवार में शोक की लहर, आज निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश, बोले- सभी जिला अधिकारी लाड़ली बहना सेंटर का निरीक्षण कर देखें व्यवस्थाएं, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

NEWS : सिरोही के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची जन आक्रोश यात्रा, राज्य कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, जन चौपाल एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नाकामियों को किया उजागर, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर  

Image not avalible

NEWS : सिरोही के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची जन आक्रोश यात्रा, राज्य कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, जन चौपाल एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नाकामियों को किया उजागर, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर  

DESK :-

सिरोही। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व्यापी जन आक्रोश यात्रा में प्रदेश कांग्रेस सरकार को उसके जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन आदि मुद्दों पर घेरते हुए सिरोही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को भाजपा का आक्रोश यात्रा रथ आगे बढ़ता रहा जहां जगह-जगह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार की विफलताओं को गिनाया।

शुक्रवार को प्रातः दस बजे सिरोही के समीप स्थित सारनेश्वर मंदिर धाम से यात्रा के विधानसभा संयोजक दिलीपसिंह मांडानी, सहसंयोजक अरुण ओझा व प्रधान हंसमुख मेघवाल के नेतृत्व में यात्रा का कारवां कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ा। इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, यात्रा के जिला सह संयोजक अशोक पुरोहित, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, ग्रामीण अध्यक्ष नारायणसिंह देलदर आदि की मौजूदगी में राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने आमजन से मिस कॉल करके शिकायतों के पत्रक साझा किए।

जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने इस मौके पर कहा कि यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है वही आमजन में राज्य सरकार की विफलकारी नीतियों के कारण भारी आक्रोश है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के ग्राम एवडी, गोल, मांडवा, रामपुरा, पालड़ी, खांंबल, गोयली, पाडीव, बलवंतगढ़, मंडवाड़ा, ऊड होते हुए आक्रोश यात्रा शाम को जावाल पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह आमजन से मुखातिब होकर पार्टी नेताओं ने ध्वस्त कानून व्यवस्था और व्यापक जंगलराज, किसानों का तिरस्कार, महिला असुरक्षा, बेलगाम भ्रष्टाचार, बेरोजगार युवा, एससी/एसटी पर अत्याचार, बदहाल शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को गिनाकर आमजन को सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर लोगों को केंद्र की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में नाकाम राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। यात्रा के दरम्यान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें नोट किया। कई जगह काम नहीं होने और सरकार की उदासीनता के लोगों ने आरोप लगाए।

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत भाजपा नेता कमलेश दवे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशु वशिष्ठ, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमराराम प्रजापत, महिपाल चारण, हार्दिक देवासी, अजय भट्ट, जितेंद्र गर्ग, हितेंद्र ओझा, कपूराराम पटेल, सुनील गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 


SHARE ON:-

image not found image not found

लोकप्रिय

© Copyright BABJI NETWORK PVT LTD 2020. Design and Developed By PIONEER TECHNOPLAYERS Pvt Ltd.