चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 31 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार को थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम पु०नि० थाना शम्भूपुरा द्वारा मय टीम के भाटियों का खेडा गांव से पहले अरनोदा रोड पर पहुंच नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान अरनोदा की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आई, जिसे रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक गाड़ी को गिलुण्ड की तरफ भागा कर ले गया। जिसका पीछा किया तो कार गिलुण्ड गांव के पास मोड पर नही मुड नहर में कुद कर बंद हो गई जिसके पास जाकर देखा तो उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार में दो व्यक्ति बेठे हुऐ पाये गये। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त कार के अंदर दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुऐ पाये, उक्त दोनों कट्टो में 31 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। अवैध अफीम डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी कार चालक चंगेडी रोड फतेहनगर थाना फतेहनगर जिला उदयपर निवासी 20 वर्षीय महेन्द्र गोस्वामी पुत्र शम्भु भारती गोस्वामी व उसके साथी बागुण्ड थाना भादसोडा जिला चित्तौडगढ निवासी 35 वर्षीय रामलाल पुत्र उदयलाल बंजारा को गिरफ्तार कर शम्भूपुरा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल टीम-
थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम पु. नि., हैड कानि. सकेन्द्रसिंह, महावीर कुमार, कानि. मुकेश, लोकेश कुमार व गजेन्द्र सिंह।