मल्हारगढ़। मंदसौर जिले में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिर रहे जिसके चलते खास कर अफीम, ईसबगोल, धनिया, गेंहू की फसलों को भारी नुकसान हो गया।
सोमवार को मंदसौर जिले में भारी बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरने से खास कर अफीम की फसल जिसको चीरा लगाया था अफीम धूल गई। क्षेत्र में लगातार बारिश को देखते हुए जिला किसान कांग्रेस और मल्हारगढ़ कांग्रेस ने बरसते पानी में नुकसान ग्रस्त अफीम की फसलों को खेतो में जाकर देखा। किसान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि अफीम की फसल मामले में औसत सहित फसल को बिना शर्त पुनः पट्टे दे। इस दौरान मल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव सुठोद में कन्हेयालाल गायरी के खेत का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, अनिल बोराना, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री रंगलाल धनगर, किसान कन्हेयालाल गायरी, ओमप्रकाश पाटीदार मौजूद थे।