नीमच। नीमच जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की प्रमुख फसलो के साथ ही अफीम फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी गुर्जर ने जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार से मांग की है कि प्राकृतिक आपदा के तहत बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल प्रभाव से फसलों को हुए नुकसानी का मैदानी आंकलन कर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
गुर्जर ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से अफीम फसल को भारी नुकसान हुआ है जिन किसानों ने अफीम फसल को चीरा लगाया था उनकी अफीम बारिश और ओलावृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो गई है। ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को हुए फसल नुकसानी के तहत फसल बीमा कंपनियों द्वारा बीमा दावा राशि फसल बीमा योजना के तहत शीघ्र किसानों को प्रदान की जावे।