KHABAR : भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनोद शर्मा ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, एडवोकेट मनीष कौशल को मिली अहम जिम्मेदारी, पढ़े खबर
नीमच। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी के निर्देशानुसार सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायकगण दिलीप सिंह परिहार नीमच, ओमप्रकाश सखलेचा जावद एवं माधव मारू मनासा के मागर्दशन तथा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार की सहमति से विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एडवोकेट विनोद शर्मा ने विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी एवं तहसील प्रभारी की घोषणा की।
घोषित जिला विधिउ प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में सहसंयोजक एडवोकेट सुनील यजुर्वेदी मनासा, जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी नीमच, महेश एडवोकेट महेश न्याती जावद, एडवोकेट संतोष चौबे रामपुरा, एडवोकेट विरम धनगर मनासा, एडवोकेट मनोज शर्मा नीमच को नियुक्ति किया। इसी प्रकार जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट मनीष कौशल, जिला मीडिया सहप्रभारी एडवोकेट हिमांशु नागदा, जिला आईटी प्रभारी एडवोकेट निवेश ऐरन नीमच, जिला आईटी सहप्रभारी एडवोकेट विभोर सोलंकी को नियुक्त किया। इसी प्रकार तहसील प्रभारी में नीमच दिनदयाल मंडल प्रभारी एडवोकेट दिलीप शर्मा नीमच, नीमच दीनदयाल मंडल सहप्रभारी एडवोकेट राम यादव नीमच, मुखर्जी मंडल नीमच प्रभारी एडवोकेट शशी कल्याणी, मुखर्जी मंडल सहप्रभारी एडवोकेट पवन बोरासी, जावद प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र सिंह पंवार आकली जावद, सहप्रभारी एडवोकेट मुकेश दायमा धाणी, मनासा प्रभारी एडवोकेट जितेंद्र गुलाटी, सह प्रभारी एडवोकेट दलपत सिंह राठौर मनासा, रामपुरा प्रभारी एडवोकेट तरूण गांग, सहप्रभारी एडवोकेट प्रमोद पाटीदार को नियुक्त किया गया है।